Thursday, March 26, 2020


कोरोना  से  जंग 

आज तक सिर्फ किताबों में पढ़ा था कि किस तरह बीमारियों ने देश को तबाह किया परन्तु आज देख भी लिया। प्लेग, हैज़ा, चेचक आदि ना जाने कितनी बीमारियों के बारे में पढ़ा परन्तु कभी सोच विचार नहीं किया कि जब यह बीमारी आई होगी तो लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा । हमारे लिए तो मात्र वह एक gk का प्रश्न रह गया परन्तु किसी ने नहीं सोचा होगा कि उस बीमारी ने कितने घर बर्बाद किये होंगे......
उसी तरह आज चाइना के वुहान शहर से आया कोरोना वाइरस (कोविड-19)पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है आज देश जिस स्तिथि में है उसने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ भी उनके साथ हो सकता है ।
कोरोना ने पूरे देश में ऐसा कहर मचाया है कि लोग घर बैठने पर मजबूर हो गए ।
गरीब की स्तिथि ऐसी हो गयी है कि घर पर खाने के लिए अनाज का एक दाना नहीं है, वो गरीब जिसे यह कोरोना नहीं तो इसके प्रभाव से दिल्ली में हुए लोकडॉउन ने मार दिया, हालांकि सरकार ने इस समस्या का भी हल निकाला है।
सरकार ने तो लोकडॉउन का एलान देश को बचाने के लिए कर दिया परन्तु हमारे देश में कुछ ऐसे महान लोग भी हैं जो इस महामारी को मज़ाक में ले रहे हैं और लोकडॉउन होने के बावजूद सड़कों पर बेझिझक़ घूम रहे हैं , इन्हीं जैसे लोगों की वजह से बीमारी देश में घर कर जाती हैं और  तबाही मचा देती है ।
इन लोगों को कौन समझाए की अब  समय आ गया है कुछ कर दिखाने का। स्वयं को सुरक्षित रखते हुए परिवार,समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने का , राष्ट्र की सेवा करने का। दृढसंकल्प लेकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने का जो भारत में भी पैर पसार चुकी है, सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का गम्भीरता के साथ पालन करने का। संकट का समय है अब यह हम लोगों पर निर्भर करता है कि हम कितना सक्षम है कोरोना से लड़ने के लिए,इसे हराने के लिये।
सभी से अपील है अपने घरों में रहें सरकार व हमारे रक्षाकर्मियों(डॉक्टर्स,पुलिसकर्मियों,
मीडियाकर्मियों) की दुविधा ,परेशानी को ना बढ़ाएं।🙏
कोरोना को हराना है , देश को बचाना है ।।
                                                      शोभा जीना

Monday, October 29, 2018


बचपन के दिन



सुख-दुख , हँसी-मजाक
ये सब हैं बचपन के
बेहतरीन पल

वो मम्मा को परेशान करना
पापा को घोड़ी बनाकर खेलना
दीदी के साथ मस्ती करना
भैया के साथ बेमतलब लड़ना

ये सब है बचपन के
बेहतरीन पल

आज महसूस होती है
उन पलों की अहमियत

जब कोई नहीं है साथ
व्यस्त है सबका जीवन।।

आज महसूस होती है
          उन पलों की अहमियत......।।


            शोभा जीना

Wednesday, October 10, 2018

चुप्पी

एक प्यारी सी खूबसूरत , चुलबली लड़की एक दिन गुमसुम , मायूस , उदास,घबराई हुई बैठी थी ।  उसके परिवार के सभी सदस्य उससे उसकी मायूसी की वजह पूछ रहे थे , परन्तु वह किसी को कुछ नहीं बता रही थी ।  उसकी मां इस मायूसी को देखकर असमंजस में पड़ जाती है कि आखिर इतना हँसने-बोलने वाली लड़की इतनी चुप क्यों है ? दिन बीतते गए अब वह 23 वर्ष की हो गई , परन्तु उसके स्वभाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला, वह और अधिक गुमसुम रहने लगी।।

एक दिन मां के बार - बार पूछे जाने पर कि आखिर ये मायूसी क्यों ? लड़की फूट-फूट कर रोने लगी और उसने अपनी मां से केवल एक प्रश्न किया कि मां.... क्या लड़की होना गुनाह है ????
और फिर छा गई वही चुप्पी जो  केवल वही दोनों समझ सकते हैं ।।



              शोभा जीना

Monday, October 8, 2018


                   आखिर क्यों ?


आज मैं अपनी माँ के साथ बाजार गई  जहाँ मुझे एक प्यारा सा बच्चा दिखा लगभग छः वर्ष का जो अपनी मम्मी के साथ खीरे बेच रहा था.......
उसके पाऊं में टूटी हुई चप्पल थी , कपड़े फटे थे
आवाज में मासूमियत थी
 वो आवाज लगा रहा था "30 रुपए किलो खीरे लेलो
30 रुपए किलो खीरे..."
ग्राहक के पूछने पर की 25 रुपए नहीं लगेगा?
और उसका वो प्यार भरा उत्तर , आँटी जी इतने में तो हमारी भी खरीद नहीं है।
उसकी बोली इतनी स्पष्ट,मानो कोई बड़ा बोल रहा हो।
वह इतना समझदार, मानो कितने वर्षों से यह काम कर रहा हो।
उसे देखकर मन में एक प्रश्न उठा ,कि  क्यों इन मासूम बच्चों को उनका जीवन इतने संघर्ष के साथ शुरू करना पड़ता है???
 वह उम्र जो उनके खेलने की , पढ़ने की ,मस्ती करने की होती है उनके सर एक जिम्मेदारी दे दी जाती है।
आखिर क्यों ??

      शोभा जीना