Thursday, March 26, 2020


कोरोना  से  जंग 

आज तक सिर्फ किताबों में पढ़ा था कि किस तरह बीमारियों ने देश को तबाह किया परन्तु आज देख भी लिया। प्लेग, हैज़ा, चेचक आदि ना जाने कितनी बीमारियों के बारे में पढ़ा परन्तु कभी सोच विचार नहीं किया कि जब यह बीमारी आई होगी तो लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा । हमारे लिए तो मात्र वह एक gk का प्रश्न रह गया परन्तु किसी ने नहीं सोचा होगा कि उस बीमारी ने कितने घर बर्बाद किये होंगे......
उसी तरह आज चाइना के वुहान शहर से आया कोरोना वाइरस (कोविड-19)पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है आज देश जिस स्तिथि में है उसने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ भी उनके साथ हो सकता है ।
कोरोना ने पूरे देश में ऐसा कहर मचाया है कि लोग घर बैठने पर मजबूर हो गए ।
गरीब की स्तिथि ऐसी हो गयी है कि घर पर खाने के लिए अनाज का एक दाना नहीं है, वो गरीब जिसे यह कोरोना नहीं तो इसके प्रभाव से दिल्ली में हुए लोकडॉउन ने मार दिया, हालांकि सरकार ने इस समस्या का भी हल निकाला है।
सरकार ने तो लोकडॉउन का एलान देश को बचाने के लिए कर दिया परन्तु हमारे देश में कुछ ऐसे महान लोग भी हैं जो इस महामारी को मज़ाक में ले रहे हैं और लोकडॉउन होने के बावजूद सड़कों पर बेझिझक़ घूम रहे हैं , इन्हीं जैसे लोगों की वजह से बीमारी देश में घर कर जाती हैं और  तबाही मचा देती है ।
इन लोगों को कौन समझाए की अब  समय आ गया है कुछ कर दिखाने का। स्वयं को सुरक्षित रखते हुए परिवार,समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने का , राष्ट्र की सेवा करने का। दृढसंकल्प लेकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने का जो भारत में भी पैर पसार चुकी है, सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का गम्भीरता के साथ पालन करने का। संकट का समय है अब यह हम लोगों पर निर्भर करता है कि हम कितना सक्षम है कोरोना से लड़ने के लिए,इसे हराने के लिये।
सभी से अपील है अपने घरों में रहें सरकार व हमारे रक्षाकर्मियों(डॉक्टर्स,पुलिसकर्मियों,
मीडियाकर्मियों) की दुविधा ,परेशानी को ना बढ़ाएं।🙏
कोरोना को हराना है , देश को बचाना है ।।
                                                      शोभा जीना